गाजीपुर – विरनों स्थानीय ब्लॉक प्रांगण में 77 वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर भव्य एवं गरिमामय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह एवं खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय ध्वज फहराकर की गई। ध्वजारोहण के उपरांत उपस्थित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं क्षेत्रवासियों ने राष्ट्रगान गाया और देश के वीर सपूतों को नमन करते हुए देशभक्ति के नारे लगाए।
इस अवसर पर शहीद निरंजन राजभर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह ने कहा कि “गणतंत्र दिवस हमें संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी बोध कराता है। देश की मजबूती तभी संभव है जब प्रत्येक नागरिक ईमानदारी और निष्ठा से अपने दायित्वों का निर्वहन करे।” उन्होंने युवाओं से राष्ट्र निर्माण में सक्रिय भूमिका निभाने की अपील की।
वहीं खंड विकास अधिकारी कौस्तुभ मणि पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि “भारतीय संविधान लोकतंत्र की आत्मा है। हमें इसकी मर्यादा बनाए रखते हुए विकास कार्यों को पारदर्शिता और समर्पण के साथ आगे बढ़ाना चाहिए।” उन्होंने अधिकारियों और कर्मचारियों से जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।
कार्यक्रम के दौरान संविधान की महत्ता, देश की एकता और अखंडता तथा लोकतांत्रिक मूल्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। वक्ताओं ने कहा कि गणतंत्र दिवस केवल एक पर्व नहीं, बल्कि आत्ममंथन का अवसर है, जो हमें राष्ट्रहित में कार्य करने की प्रेरणा देता है।
इस अवसर पर पीआरडी कमांडेंट चंद्रकांत यादव, जयप्रकाश राम, शिवम शर्मा, अनिल वर्मा, राजन प्रजापति, सरोज सिंह, निशा यादव, अमृत सिंह, अवधनारायण यादव, गोपाल सिंह, रविंद्र यादव, राजन यादव, शिवशंकर राम सहित अन्य कर्मचारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का समापन देशभक्ति के जयघोष के साथ किया गया।














