गाजीपुर – सादात थाना क्षेत्र के टांड़ा चट्टी पर स्थित एक किराना दुकान में चोरी की घटना सामने आई है। चोरों ने दुकान से लगभग 35 हजार रुपये नकद और करीब 10 से 15 हजार रुपये का सामान चुरा लिया। दुकान संचालक मूलचंद्र कन्नौजिया ने घटना की सूचना पुलिस को दी है।
मूलचंद्र कन्नौजिया के अनुसार, सोमवार सुबह जब वह दुकान पर पहुंचे तो शटर आधा खुला हुआ मिला। उनका कहना है कि चोरों ने शटर की कुंडी को ईंट-पत्थर और लोहे की रॉड से तोड़कर चोरी को अंजाम दिया। सूचना पर उप निरीक्षक अनिरुद्ध द्विवेदी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की। हालांकि मौके पर शटर के पास ईंट-पत्थर न मिलने से पुलिस ने प्रथम दृष्टया संदेह जताया है।
इसी चट्टी पर अन्य दुकानदारों ने भी हाल में शरारती घटनाओं की शिकायत की है। क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की वारदातों से स्थानीय लोगों में दहशत है और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे हैं। पुलिस ने तहरीर मिलने पर कार्रवाई की बात कही














