गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र स्थित हैदरगंज साधन सहकारी समिति पर खाद वितरण के दौरान अराजकता और लूट का सनसनीखेज मामला सामने आया है। समिति के सचिव और उनके सहयोगी के साथ मारपीट कर नकदी व मोबाइल फोन लूट लिया गया। घटना से क्षेत्र के समिति कर्मचारियों में दहशत का माहौल है।
साधन सहकारी समिति हैदरगंज के सचिव मतंग सिंह निवासी कोड़री ने मरदह थाने में दी गई तहरीर में बताया कि वह अपने सहयोगी पिंटू यादव निवासी रायपुर बाघपुर के साथ समिति परिसर में किसानों को खाद का वितरण कर रहे थे। इसी दौरान गांव के ही तीन नामजद व्यक्तियों सहित कुल पांच लोग वहां पहुंचे और बिना किसी कारण गाली-गलौज करने लगे।
सचिव के अनुसार जब उन्होंने इसका विरोध किया तो आरोपितों ने उनके और सहयोगी के साथ मारपीट शुरू कर दी। मारपीट के दौरान खाद बिक्री के 54,310 रुपये नकद और सचिव का मोबाइल फोन जबरन छीन लिया गया। आरोप है कि जाते समय हमलावरों ने जान से मारने की धमकी भी दी और मौके से फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस सक्रिय हो गई। मरदह थानाध्यक्ष तारावती यादव ने बताया कि सचिव की ओर से प्रार्थना पत्र प्राप्त हुआ है। मामले की जांच की जा रही है और साक्ष्यों के आधार पर दोषियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।














