गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र में पूर्वांचल एक्सप्रेसवे के डोड़सर सर्विस लेन पर सड़क हादसा हो गया। पदुमपुर निवासी तेजू माली सलेमपुर से लौटते समय अनाज लदी बाइक से जा रहे थे, तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार पिकअप ने उन्हें टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बाइक दूर तक घिसट गई और सामान सड़क पर बिखर गया। हादसे के बाद एंबुलेंस देर से पहुंचने पर लोगों में आक्रोश दिखा। ग्रामीणों ने निजी साधन से घायल को मरदह सीएचसी पहुंचाया, ।














