गाजीपुर – बिरनो ब्लॉक सभागार में बृहस्पतिवार को ब्लॉक प्रमुख राजन सिंह द्वारा क्षेत्र के दर्जनों ग्राम पंचायतों से आए जरूरतमंद महिला एवं पुरुषों को कंबल वितरित किए गए। कंबल पाकर लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी देखने को मिली। इस अवसर पर ब्लॉक प्रमुख ने कहा कि ठंड के मौसम में गरीब, असहाय और जरूरतमंद लोगों को राहत पहुंचाना हम सभी की जिम्मेदारी है। सरकार की मंशा के अनुरूप अंतिम व्यक्ति तक सहायता पहुंचाना ही इस तरह के कार्यक्रमों का उद्देश्य है।
उन्होंने कहा कि ठंड के कारण कई गरीब परिवारों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, ऐसे में कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम उनके लिए काफी सहायक साबित होते हैं। आगे भी इसी तरह जरूरतमंदों के लिए जनकल्याणकारी योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर लागू किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान सभागार में बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। कंबल वितरण को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल रहा। लोगों ने ब्लॉक प्रमुख का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस तरह की पहल से गरीबों को सीधी राहत मिलती है।
इस मौके पर मुख्य रूप से अभिमन्यु सिंह मन्नू, सचिंद्र नाथ सिंह, तेजप्रताप सिंह, अजीत सिंह, अजय प्रकाश, ओम सिंह, लल्लन यादव, अमित सिंह सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हुआ।














