Friday, January 16, 2026
Your Dream Technologies
HomeUttarakhandअंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड में सियासी बवाल, सीएम धामी बोले—दोषी किसी...

अंकिता भंडारी हत्याकांड पर उत्तराखंड में सियासी बवाल, सीएम धामी बोले—दोषी किसी भी कीमत पर नहीं बचेंगे

अंकिता भंडारी हत्याकांड को लेकर उत्तराखंड में एक बार फिर माहौल गरमा गया है। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का कड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में दोषी चाहे कोई भी हो, उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा।

मंगलवार (6 जनवरी) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सीएम धामी ने बताया कि मामले की गहन जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। उन्होंने कहा कि यह बेहद दुखद घटना है, लेकिन कुछ लोग इस संवेदनशील मामले में राजनीति करने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम ने वायरल ऑडियो को लेकर कहा कि उनमें कई विरोधाभास हैं। किसी ऑडियो में हत्या की बात कही जा रही है, तो किसी में आत्महत्या की। ऐसे में किस पर भरोसा किया जाए, यह सवाल खड़ा होता है। उन्होंने स्पष्ट किया कि वायरल ऑडियो की भी एसआईटी जांच कर रही है और फॉरेंसिक साइंस लैब की मदद ली जा रही है।

‘अंकिता हमारी बेटी है, उसे न्याय मिलेगा’

मुख्यमंत्री धामी ने कहा, “अंकिता हमारी बेटी है और हम भी उसके माता-पिता की तरह उसे न्याय दिलाना चाहते हैं।” उन्होंने बताया कि तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है और महिला आईपीएस अधिकारी के नेतृत्व में गठित एसआईटी ने मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की है।</

सीएम ने यह भी कहा कि वह खुद अंकिता भंडारी के माता-पिता से बात करेंगे और उनकी इच्छा के अनुसार आगे की जांच कराई जाएगी।

‘अगर पार्टी नेता का नाम आया तो कार्रवाई होगी’

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि यदि जांच के दौरान पार्टी के किसी नेता का नाम सामने आता है, तो उसे आंतरिक मामला मानते हुए पार्टी स्तर पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जानबूझकर राज्य का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।

सीएम धामी ने यह भी कहा कि सुरेश राठौर और दुष्यंत गौतम से जुड़ा मामला व्यक्तिगत है, जिसकी जांच की जाएगी। साथ ही उन्होंने सुरेश राठौर से अपील की कि वे सामने आकर तथ्यों को स्पष्ट करें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
VIKAS TRIPATHI
VIKAS TRIPATHIhttp://www.pardaphaas.com
VIKAS TRIPATHI भारत देश की सभी छोटी और बड़ी खबरों को सामने दिखाने के लिए "पर्दाफास न्यूज" चैनल को लेके आए हैं। जिसके लोगो के बीच में करप्शन को कम कर सके। हम देश में समान व्यवहार के साथ काम करेंगे। देश की प्रगति को बढ़ाएंगे।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button