गाजीपुर। अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) दिनेश कुमार ने बताया कि अटल आवासीय विद्यालय, ग्राम-करसड़ा, तहसील-राजातालाब, जिला-वाराणसी में शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए प्रवेश प्रक्रिया प्रारंभ कर दी गई है। यह प्रवेश उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड के अंतर्गत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों के बच्चों के लिए होगा।
उन्होंने बताया कि ऐसे निर्माण श्रमिक, जिनका पंजीकरण बोर्ड में है तथा जिन्होंने 30 नवंबर 2025 तक कम से कम तीन वर्ष की सदस्यता पूर्ण कर ली है, उनके प्रति परिवार अधिकतम दो बच्चे आवेदन के पात्र होंगे। इसके अतिरिक्त कोरोना काल में निराश्रित हुए बच्चे (महिला कल्याण विभाग, लखनऊ से प्राप्त सूची के अनुसार) एवं मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना (सामान्य) के पात्र बच्चे भी आवेदन कर सकते हैं।
विद्यालय में कक्षा-6 में कुल 160 सीटें (80 बालक व 80 बालिका) तथा कक्षा-9 में 64 सीटें (33 बालक व 31 बालिका) निर्धारित की गई हैं। छात्र-छात्राओं का अनुपात 50:50 रखा गया है। प्रवेश के लिए ऑफलाइन एवं ऑनलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।
आवेदन पत्र 01 जनवरी 2026 से किसी भी कार्यदिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, शास्त्रीनगर, गाजीपुर से निःशुल्क प्राप्त किए जा सकते हैं। आवेदन पत्र उत्तर प्रदेश भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण बोर्ड की वेबसाइट upbocw.in तथा अटल आवासीय विद्यालय की वेबसाइट पर भी उपलब्ध हैं। पूर्ण रूप से भरे आवेदन पत्र सभी आवश्यक संलग्नकों सहित 31 जनवरी 2026 की सायं 5 बजे तक कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, गाजीपुर में जमा करना अनिवार्य होगा।
पात्रता के संबंध में बताया गया कि कक्षा-6 के लिए अभ्यर्थी की जन्मतिथि 01 मई 2014 से पूर्व तथा 31 जुलाई 2016 के बाद नहीं होनी चाहिए। वहीं कक्षा-9 के लिए जन्मतिथि 01 मई 2011 से पूर्व एवं 31 जुलाई 2013 के बाद नहीं होनी चाहिए। यह नियम अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग सहित सभी श्रेणियों पर लागू होगा। आरक्षण नियमानुसार देय होगा तथा दिव्यांग अभ्यर्थियों को परीक्षा में 40 मिनट का अतिरिक्त समय प्रदान किया जाएगा।
आवेदन पत्र के साथ जन्म प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो), दिव्यांगता प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, लेबर कार्ड की प्रति एवं छह पासपोर्ट साइज फोटो संलग्न करना अनिवार्य है। प्रवेश पत्र 07 फरवरी 2026 से ऑनलाइन एवं ऑफलाइन माध्यम से उपलब्ध कराए जाएंगे। परीक्षा परिणाम कार्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा किया जाएगा।
प्रवेश परीक्षा 22 फरवरी 2026 (रविवार) को पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न 1 बजे तक आयोजित की जाएगी। कक्षा-6 की परीक्षा में मानसिक क्षमता, अंकगणित एवं भाषा से संबंधित कुल 80 प्रश्न (100 अंक) होंगे, जबकि कक्षा-9 की परीक्षा में हिंदी, अंग्रेजी, गणित एवं विज्ञान विषयों से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। प्रश्न पत्र वस्तुनिष्ठ प्रकार का होगा तथा परीक्षा हिंदी एवं अंग्रेजी दोनों भाषाओं में आयोजित की जाएगी।
किसी भी प्रकार की समस्या अथवा जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय सहायक श्रम आयुक्त, सिकन्दरपुर मोड़, शास्त्रीनगर, गाजीपुर में किसी भी कार्यदिवस में संपर्क कर सकते हैं।














