
*पुलिस कमिश्नर गौतमबुद्धनगर लक्ष्मी सिंह के निर्देशानुसार डीसीपी/एडीसीपी महिला सुरक्षा एवं बाल सुरक्षा के पर्यवेक्षण व एसीपी महिला एवं बाल सुरक्षा के नेतृत्व में दिनांक 01.06.2024 को बाल श्रम उन्मूलन अभियान चलाया गया जिसमें 18 वर्ष से कम उम्र के बालश्रमिकों को अभियान के दौरान ए0एच0टी0यू0 टीम व एनजीओ-“सहयोग(Care For You)”, NGO- Rising Together India के सदस्यों व डी0पी0ओ0 कार्यालय व चाईल्ड लाईन नोएडा टीम द्वारा थाना फेस-2 क्षेत्र के सेक्टर-82, सेक्टर-110 नोएडा व गेझा सेक्टर-93 नोएडा के होटल/ढाबों/फर्नीचर की दुकानों एवं अन्य स्थानों पर बालश्रम कर रहे कुल 14 बच्चो को रेस्क्यू कराया गया। सभी बच्चों व उनके परिजनों को समझाया गया कि वह अपने बच्चों का जीवन ऐसे कार्य करके खराब न कराए एवं शिक्षित बनकर अपना जीवन प्रकाशमय करे। सभी बच्चों को निःशुल्क शिक्षा दिलानें हेतु प्रयत्न किया जायेगा जिससे वह भविष्य में एक अच्छा नागरिक बनकर देशहित में कार्य करे।*
