Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाज़ीपुर- मतदान करने पहुंचें निरहुआ ने अखिलेश यादव, विजय यादव को दिया...

गाज़ीपुर- मतदान करने पहुंचें निरहुआ ने अखिलेश यादव, विजय यादव को दिया करारा जवाब

गाजीपुर लोकसभा चुनाव विशेष

तपती गर्मी और उमस के बीच आजमगढ़ से सांसद पद का चुनाव लड़ रहे दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने गृह जनपद गाजीपुर के जखनिया विधानसभा के अपने गांव तड़वा में पहुंचकर प्राथमिक विद्यालय के बूथ संख्या 300 पर मतदान किया । इस मौके पर मीडिया कर्मियों से बात करते हुए दिनेश लाल यादव निरहुआ ने अपने गांव पर आकर मतदान करने पर खुद को सौभाग्यशाली और खुशी जाहिर किया उन्होंने कहा कि आज इसी एक वोट का ताकत है जो इस गांव में गाय चराने वाला लड़का लोकतंत्र की इतनी बड़ी पंचायत में बैठ पाया सबसे यही अपील करूंगा कि अपने मताधिकार का प्रयोग करें देश के विकास के लिए जनपद की पहचान के लिए अपना मतदान करें वही जब मीडिया ने सपा नेता और बिरहा गायक विजय लाल यादव के मतदान के बारे में प्रश्न किया तो उन्होंने कहा कि वह मेरे बड़े भाई और गुरु भी है वह राहुल गांधी को प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं और हम मोदी जी को और रही बात अखिलेश यादव की तो उनके लिए प्रधानमंत्री पद एक सपने जैसा है और यह ऐसा सपना जो देखने के लिए हर कोई स्वतंत्र है विकास बनाम मुख्तार के सवाल पर निरहुआ ने कहा कि मुख्तार अंसारी कौन था गुंडा माफिया हत्यारा जो जेल में बंद था और फिर उसकी मौत हो गई बात खत्म यह अपने दादा का नाम लेकर देश में खुद को पेश करते हैं जो यह सबसे बड़ा झूठा है और यह बात करते हैं बीजेपी को साफ करने की तो बीजेपी को साफ करने के चक्कर में इनका पूरा का पूरा खानदान साफ हो जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button