ग्रेटर नोएडा/बिसरख। एथोमार्ट चैरिटेबल ट्रस्ट (ईएमसीटी) द्वारा प्राथमिक विद्यालय, छोटी मिलक, बिसरख में वंचित बच्चों के साथ क्रिसमस दिवस का हर्षोल्लासपूर्ण आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम बच्चों के लिए खुशियों, अपनत्व और मुस्कान से भरा एक यादगार अनुभव साबित हुआ।
कार्यक्रम के दौरान जैसे ही सांता क्लॉज़ विद्यालय परिसर में पहुँचे, बच्चों के चेहरों पर उत्साह और उमंग देखते ही बन रही थी। बच्चों ने सांता क्लॉज़ के साथ खेल-कूद किया, गीत गाए और उन्हें अपने हाथों से बनाए गए शुभकामना पत्र व क्रिसमस कार्ड भेंट किए। इस अवसर पर बच्चों ने सांता से अपनी विश लिस्ट साझा की, जिनमें उनके छोटे-छोटे सपने और मासूम इच्छाएँ झलकती नज़र आईं। सांता को अपने बीच पाकर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे।
ईएमसीटी टीम द्वारा बच्चों को मिठाइयाँ, चॉकलेट्स और कुकीज़ वितरित की गईं। इसके साथ ही क्रिसमस कार्ड निर्माण एवं सजावट से जुड़ी रचनात्मक गतिविधियों का भी आयोजन किया गया, जिसमें बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी कल्पनाशक्ति का सुंदर प्रदर्शन किया।
@rashmip1 सांता संग सपनों की मुस्कान
बिसरख के प्राथमिक विद्यालय छोटी मिलक में EMCT ने वंचित बच्चों संग क्रिसमस मनाया।
बच्चों ने सांता को अपनी मासूम विश लिस्ट सुनाई,
EMCT ने सपने पूरे करने का वादा किया। #ChristmasJoy #EMCT #ChildrenDreams #SpreadHappiness pic.twitter.com/6qbQc5Ghc2
— PARDAPHAAS NEWS (@pardaphaas) December 24, 2025
इस अवसर पर ईएमसीटी की संस्थापक रश्मि ने कहा कि बच्चों द्वारा साझा की गई विश लिस्ट को पूरा करने के लिए संस्था हर संभव प्रयास करेगी, ताकि उनके सपनों को साकार कर उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा मिल सके। उन्होंने कहा कि बच्चों ने अपनी छोटी-छोटी खुशियों को बहुत सच्चाई और मासूमियत से व्यक्त किया है।
कार्यक्रम में प्राथमिक विद्यालय, छोटी मिलक, बिसरख के प्रधानाचार्य इकरार अहमद, अध्यापिका सरोज मौर्य तथा ईएमसीटी के सदस्य—सरिता सिंह, गरिमा श्रीवास्तव और अमित गिरी उपस्थित रहे। सभी ने बच्चों का उत्साहवर्धन किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।














