वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन की कार्रवाई
गाजीपुर – सम्राट ढाबा को जिला प्रशासन ने सील कर दिया है। यह कार्रवाई उस समय की गई जब एक ग्राहक की दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा मिलने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया और प्रशासन हरकत में आ गया।
खाना खाते समय सामने आई गंभीर लापरवाही
जानकारी के अनुसार, सम्राट ढाबे में खाना खा रहा था, तभी उसने दही की प्लेट में मरा हुआ चूहा देखा। ग्राहक ने तुरंत इसका वीडियो बना लिया, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही लोगों में नाराजगी फैल गई और खाद्य सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े होने लगे।
खाद्य विभाग की जांच में मिलीं कई खामियां
वीडियो के आधार पर खाद्य विभाग की टीम ने ढाबे की जांच की। जांच के दौरान ढाबा संचालक ने दही में चूहा मिलने की बात स्वीकार की। अधिकारियों को रेस्टोरेंट में साफ-सफाई, पेस्ट कंट्रोल और बर्तनों की गुणवत्ता में गंभीर अनियमितताएं मिलीं, जिनके नमूने जांच के लिए लिए गए हैं।
अगले आदेश तक ढाबा रहेगा बंद
खाद्य विभाग के संयुक्त निदेशक आर.के. पांडे ने बताया कि सभी अनियमितताओं के चलते ढाबा को सील कर दिया गया है। अगले आदेश तक वहां खाना बनाने और परोसने पर पूरी तरह रोक रहेगी।














