गाज़ीपुर – लोक सभा सामान्य निर्वाचन 2024 को सकुशल , निष्पक्ष, एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराये जाने के उद्देश्य से तथा निर्वाचन सम्बन्धित विविध कार्याे को समयबद्ध एवं सुचारू रूप से सम्पन्न कराये जाने एवं भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशो का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु सहायक रिटर्निग आफिसर संग बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी आर्यका अखौरी की अध्यक्षता में कलेक्ट्रट सभागार में सम्पन्न हुआ। बैठक में जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदान केन्द्र की मूलभूत सुविधाओ एवं व्यवस्थाओ का जानकारी लेते हुए आवश्य दिशा निर्देश दिये। उन्होने निर्वाचन को सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु शेष कार्य जो किये जाने है उसे अविलम्ब पूर्ण कराने का निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिया। उन्होने कहा कि समस्त कार्यो को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्गत आदेशो के अन्तर्गत नियमानुसार नियत तिथियों तक अवश्य पूर्ण करा लिया जाये जिसका समस्त उत्तरदायित्व सम्बन्धित अधिकारी का होगा। उन्होने निर्देश दिया कि वेबकास्टिग वाले बूथो पर किसी भी दशा में कैमरा बन्द नही होने पाये यह पहले ही सुनिश्चित करा लिया जाये। माक पोल निर्वाचन आयोग की गाईड लाईन के अनुसार ही कराई जाये तथा जिस बूथ पर एक ही पोंलिग एजेण्ड उपस्थित हो उस पर विशेष ध्यान दिया जाये। यह पहले ही सुनिश्तच कर लिया जाये की जिस- जिस बी0एल0ओ0 की ड्युटी बूथो पर लगाई गयी है वह स्वयं ही उपस्थित रहे उनके स्थान पर कोई अन्य व्यक्ति मौजूद न रहे यदि इस तरह की शिकायत प्राप्त होती है तो उसकी जॉच कर तत्काल कार्यवाही का निर्देश दिया। उन्होने बैठक के दौरान कहा कि मतदान से पूर्व ही समस्त सहायक रिटर्निग अधिकारी अपने-अपने सेक्टर/जोनल मजिस्ट्रेट के संग बैठक कर उनके कार्य दायित्वोे को कण्ठस्थ करा ले ताकि मतदान के दिन किसी प्रकार की समस्या न उत्पन्न होने पाये। बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, उप जिला निर्वाचन अधिकारी दिनेश कुमार, मुख्य राजस्व अधिकारी अमरेश कुमार, डिप्टी कलेक्टर सालिक राम, डिप्टी कलेक्टर रवीश गुप्ता एवं अन्य सम्बन्धित अधिकारीगण मौजूद रहे।