Friday, December 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाज़ीपुर दो टेंपो में टक्कर: महिला की मौत, चार घायल

गाज़ीपुर दो टेंपो में टक्कर: महिला की मौत, चार घायल

गाज़ीपुर – गहमर कोतवाली अंतर्गत फरीदपुर गांव के पास सोमवार दोपहर दो टेंपो की आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई, जिसमें एक महिला की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए। हादसा भदौरा‑दिलदारनगर मुख्य नहर मार्ग पर हुआ। सूचना के बाद पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और दोनों टेंपो चालकों को हिरासत में ले लिया तथा आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी। सभी घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा भेजा गया।जानकारी के अनुसार तहसील के भतौरा की निवासी धर्मशिला देवी (45) पत्नी सोमेश्वर कुशवाहा गांव की बुधिया देवी व अन्य महिलाओं के साथ दिलदारनगर जा रही थीं। जब उनका टेंपो फरीदपुर के समीप पहुंचा, तभी विपरीत दिशा से तेज और अनियंत्रित टेंपो ने सामने से टक्कर मार दी। भिड़ंत इतनी तेज थी कि एक टेंपो पलट गया और उसमें सवार धर्मशिला देवी गंभीर रूप से घायल हो गईं। दुर्घटना के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास मौजूद ग्रामीणों व राहगीरों ने तुरंत राहत कार्य शुरू किया और सभी घायलों को टेंपो से निकालकर CHC भदौरा भेज दिया।चिकित्सकों ने धर्मशिला देवी को जांच के बाद मृत घोषित कर दिया। अन्य घायलों में बुधिया देवी और आकाश कुमार शामिल हैं, जिनका इलाज जारी है। घायल आकाश व अन्य यात्रियों का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। पुलिस ने दोनों चालकों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि हादसे की असल वजह स्पष्ट हो सके।गहमर कोतवाल दीनदयाल पांडेय ने बताया कि हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम प्रक्रिया सहित विधिक कार्रवाई की जा रही है। चालकों को हिरासत में लेकर उनसे विस्तृत पूछताछ की जा रही है।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button