गाजीपुर – मरदह थाना क्षेत्र के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर रविवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया। गुड़गांव से पटना जा रहा कूरियर कंटेनर ट्रक डोड़सर गांव के नजदीक 297 किलोमीटर पर अनियंत्रित होकर करीब 25 फीट गहरी खाई में पलट गया। दुर्घटना सुबह लगभग 6:30 बजे हुई।ट्रक के आगे के टायर अचानक फटने से चालक ने वाहन पर नियंत्रण खो दिया। इसके बाद ट्रक एक्सप्रेसवे की रेलिंग तोड़ते हुए तेज़ी से खाई में जा गिरा। हादसे की भयावहता को देखकर स्थानीय लोग मौके की ओर दौड़े, लेकिन राहत की बात यह रही कि ट्रक में सवार चालक और खलासी दोनों बिना किसी चोट सुरक्षित बाहर निकल आए।दुर्घटना में हाईवे की लगभग 40 मीटर लंबी रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई, जिससे एक्सप्रेसवे प्रबंधन को बड़ा नुकसान हुआ। हालांकि ट्रक के कंटेनर में रखा कूरियर सामान पूरी तरह सुरक्षित बताया जा रहा है। ट्रक चालक ने जानकारी दी कि सामान को समय पर गंतव्य तक पहुंचाने के लिए दूसरी गाड़ी की व्यवस्था की जा रही है।














