गाजीपुर – जिले में अवैध रूप से बिना मानक और वैध डिग्री के संचालित अस्पतालों व क्लीनिकों के खिलाफ स्वास्थ्य विभाग का सघन अभियान लगातार जारी है। इसी क्रम में शनिवार दोपहर 2 बजे सैदपुर क्षेत्र में डॉ. संजीव सिंह ने बिना मानक के चल रहे 2 फर्जी अस्पतालों पर बड़ी कार्रवाई की और दोनों के संचालकों के खिलाफ नामजद तहरीर देकर सैदपुर कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया।छापेमारी में सबसे पहले नगर के एलेक्स अस्पताल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने औचक जांच की। यहां संचालक मुन्ना राम, निवासी रस्तीपुर, के पास मरीजों के इलाज से संबंधित किसी प्रकार की वैध एमबीबीएस, बीएमएस या बीएचएमएस डिग्री नहीं मिली। इसके बावजूद वह झोलाछाप चिकित्सक की तरह मरीजों का इलाज कर रहा था। अस्पताल में अग्निशामक और प्रदूषण प्रमाण पत्र भी उपलब्ध नहीं थे, जो गंभीर अनियमितता की श्रेणी में आता है।इसके बाद टीम ने भितरी रोड स्थित महरूमपुर में, क्लीनिक पर छापा मारा। यह क्लीनिक राजू फार्मेसी मेडिकल स्टोर के बगल की दुकान में एक ही कमरे में गैर कानूनी ढंग से संचालित पाया गया। इसके संचालक राजू कुमार भारती के पास भी किसी तरह की वैध चिकित्सकीय डिग्री नहीं मिली। यहां भी अग्निशामक और प्रदूषण संबंधी प्रमाण पत्र नदारद मिले।जांच के बाद दोनों संचालकों को 3 दिनों के भीतर जवाब देने और प्रमाण पत्र प्रस्तुत करने का नोटिस जारी किया गया था, लेकिन कोई उत्तर न मिलने पर मुकदमा दर्ज कराया गया। अधीक्षक ने स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरे जिले में जारी रहेगा और सभी फर्जी अस्पतालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस कार्रवाई के बाद जिले के अवैध क्लीनिक संचालकों में हड़कंप है।














