गौतमबुद्ध नगर से भाजपा सांसद डॉ. महेश शर्मा की मां ललिता शर्मा का गुरुवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उनके स्वर्गवास के समाचार से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। सेक्टर-94 स्थित श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार किया गया, जहां पीड़ा और भावनाओं से भरा माहौल देखने को मिला।
सांसद का दुःखभरा संदेश
अपने हृदय की वेदना व्यक्त करते हुए सांसद महेश शर्मा ने कहा—“हमारी माताजी ललिता शर्मा, धर्मपत्नी स्वर्गीय कैलाश चंद्र शर्मा, आज अपने जीवन की 85 वर्ष की सांसारिक यात्रा पूर्ण कर ईश्वर के चरणों में विलीन हो गईं।
मां का स्नेह, प्रेम और संस्कार ही हमारे जीवन की सबसे बड़ी पूंजी रहे हैं। उनका जाना हमारे लिए अत्यंत कष्टदायक है। उनके दिए हुए मूल्य और प्रेरणा हमें जीवनभर सही मार्ग पर अग्रसर करते रहेंगे।”
हमारी पूज्य माताजी श्रीमती ललिता शर्मा धर्मपत्नी स्व0 श्री कैलाश चन्द्र शर्मा आज 85 वर्ष के अपने सांसारिक जीवन की यात्रा पूर्ण कर स्वर्गलोक को प्रस्थान कर गयी है।
उनका स्नेह और आशीर्वाद हमारे सबसे बड़े सामर्थ्य रहे हैं। उनका जाना हमारे लिए अत्यंत पीड़ादायक है, उनके संस्कार हमें… pic.twitter.com/70pMQ9pLFe
— Dr. Mahesh Sharma (@dr_maheshsharma) November 27, 2025
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मीय उपस्थिति
इस दुःख के समय पूरे प्रदेश ने देखा कि
न केवल आसपास के जिलों के जनप्रतिनिधि,
बल्कि स्वयं उत्तर प्रदेश के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ महाराज जी
सांसद आवास पर पहुंचे और अंतिम दर्शन कर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीएम योगी ने परिवार को सांत्वना देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।
उनकी यह उपस्थिति जनता के बीच चर्चा का विषय रही और यह संदेश भी—
“संवेदनाएं पद से बड़ी हैं और रिश्ते राजनीति से ऊपर।”
वरिष्ठ नेताओं की निरंतर मौजूदगी
पूर्व राज्यपाल एवं वरिष्ठ भाजपा नेता कलराज मिश्र ने पहुंचकर नमन किया और ट्वीट में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।
डॉ. महेश शर्मा जी के नोएडा आवास पर पहुँचकर उनकी दिवंगत माताजी स्वर्गीय श्रीमती ललिता शर्मा जी को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनकी आत्मा की शांति हेतु ईश्वर से प्रार्थना की। pic.twitter.com/Jf4k8GOJ7I
— कलराज मिश्र (Kalraj Mishra) (@KalrajMishra) November 27, 2025
नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने अंतिम दर्शन कर कहा कि दिवंगत आत्मा के आदर्श सदैव प्रेरणा देते रहेंगे।
आज नोएडा में गौतम बुद्ध नगर से सांसद डॉ. महेश शर्मा जी की पूज्य माताजी के अंतिम संस्कार में शामिल हो उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी। pic.twitter.com/88qAnqjD6b
— Pankaj Singh (@PankajSinghBJP) November 27, 2025
एमएलसी नरेंद्र सिंह भाटी ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर श्रद्धांजलि दी और कहा—“मां का स्थान कोई नहीं ले सकता, ईश्वर परिवार को शक्ति प्रदान करे।”
इसके अतिरिक्त स्थानीय प्रशासन, समाजसेवी संगठनों, पार्टी पदाधिकारियों और बड़ी संख्या में लोगों ने अंतिम यात्रा में शामिल होकर अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।
एक कर्मठ, स्नेहमयी और संस्कारशील मातृशक्ति को शत-शत नमन
ललिता शर्मा ना केवल एक राजनेता की माता थीं,
बल्कि संस्कार, सरलता और सेवा की मिसाल भी थीं।
उनके व्यक्तित्व की गरिमा और उनके द्वारा दी गई शिक्षाओं की छाप
उन्हें स्नेह करने वाले हर व्यक्ति के हृदय में सदैव जीवित रहेगी।














