गाज़ीपुर – महिला सहायता प्रकोष्ठ/परिवार परामर्श केंद्र द्वारा पारिवारिक विवादों के समाधान में एक सराहनीय पहल की गई। आज दिनांक 20.11.2025 को पुलिस अधीक्षक गाज़ीपुर के कुशल निर्देशन में केंद्र पर पति-पत्नी से संबंधित कुल 17 प्रकरणों की सुनवाई की गई। इन मामलों में लंबे समय से चल रहे तीन विवादित प्रकरणों में दोनों पक्षों को आमने-सामने बैठाकर शांतिपूर्वक मध्यस्थता कराई गई। काउंसलरों के मार्गदर्शन और समझाइश के बाद तीनों दम्पतियों ने आपसी गिले-शिकवे भुलाकर साथ रहने का निर्णय लिया और उनकी सकुशल विदाई कराई गई। इन तीन प्रकरणों की पत्रावली को निस्तारित कर दिया गया।इसके अतिरिक्त पाँच अन्य प्रकरणों में विधिक सुझाव प्रदान करते हुए मामलों को बंद किया गया। शेष प्रकरणों में आपसी सहमति न बन पाने के कारण अगली तिथि निर्धारित की गई है, जिनमें आगे भी मध्यस्थता की प्रक्रिया जारी रहेगी।इन सभी मामलों के निस्तारण में काउंसलर कमरूद्दीन, महिला आरक्षी रागिनी चौबे, सबिता, अभिलाषा, सोनाली, संध्या तथा आरक्षी शिव शंकर यादव सहित टीम के अन्य सदस्यों की महत्वपूर्ण भूमिका रही। परिवार परामर्श केंद्र की यह पहल न केवल विवादित जोड़ों को एक नया आरंभ प्रदान करती है, बल्कि समाज में सौहार्द और पारिवारिक एकता को प्रोत्साहित करने की दिशा में भी महत्वपूर्ण कदम है।














