नोएडा, 17 नवंबर 2025: गौतम बुद्ध नगर कुश्ती संघ के अध्यक्ष सतपाल यादव ने शहर में तीन नए कुश्ती अखाड़े बनाए जाने पर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों को बधाई और धन्यवाद दिया। उन्होंने कहा कि ये अखाड़े स्थानीय और आसपास के जिलों के पहलवानों के लिये प्रशिक्षण और प्रतिभा विकास के महत्वपूर्ण केंद्र होंगे।
सतपाल यादव ने बताया, “कुश्ती संघ वर्षों से यह प्रयास कर रहा था कि हमारे पहलवानों को बेहतर प्रशिक्षण सुविधाएँ मिलें — आज उन कोशिशों को साकार देख कर खुशी हो रही है। न केवल नोएडा के, बल्कि अन्य जिलों के पहलवान भी यहाँ आकर प्रशिक्षण ले सकेंगे। समय-समय पर यहां कुश्ती प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी, जिससे युवा टैलेंट को प्रदर्शन का मंच मिलेगा।”

सेक्टर-73 के महादेव अपार्टमेंट स्थित सोसाइटी में सतपाल यादव के आगमन पर निवासियों ने गर्मजोशी से स्वागत किया और प्राधिकरण का धन्यवाद किया। सोसाइटीवासियों ने कहा कि उनके पास बड़े पार्क की कमी थी, पर अब नए पार्क, फुटपाथ और फव्वारे से आवासीय परिसर की सुंदरता बढ़ेगी और बच्चे, बुजुर्ग व महिलाएँ बिना किसी असुविधा के टहल सकेंगे।
निवासियों ने विशेष रूप से प्राधिकरण के डीजीएम विजय रावल और जेई यशपाल सिंह का भी आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर हिमाशुं चौधरी, रंजीत, अवधेश राणा, अमोद कुमार, सुंदर, जयदीप सहित कई अन्य निवासी मौजूद रहे और उन्होंने परियोजना के शीघ्र सम्पन्न होने पर प्रसन्नता जताई।
प्राधिकरण द्वारा बनाए गए अखाड़ों से संभावित रूप से खेल संस्कृति को बढ़ावा मिलेगा तथा जिला स्तर पर कुश्ती के प्रति रुचि व भागीदारी में इज़ाफा होने की उम्मीद जताई जा रही है। कुश्ती संघ और स्थानीय प्रशासन के सहयोग से आगे प्रतियोगिताओं और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के आयोजन से यहाँ के युवा पहलवानों को राष्ट्रीय स्तर तक पहचान बनाने का रास्ता मिल सकता है।














