Saturday, November 15, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में बीज गुणवत्ता जांच के लिए व्यापक छापेमारी

गाजीपुर में बीज गुणवत्ता जांच के लिए व्यापक छापेमारी

गाज़ीपुर – कृषकों को उचित मूल्य पर गुणवत्तापूर्ण बीज उपलब्ध कराने, कालाबाजारी रोकने तथा बीज की शुद्धता बनाए रखने के उद्देश्य से जनपद गाजीपुर में गुरुवार को व्यापक स्तर पर छापेमारी अभियान चलाया गया। शासन के निर्देश पर शुरू किए गए इस बीज छापा अभियान के तहत संयुक्त टीमों ने जनपद के विभिन्न संस्थागत एवं निजी बीज विक्रेताओं के बिक्री केन्द्रों और गोदामों की अचानक जांच की।अभियान के दौरान कुल 40 बिक्री केन्द्रों की विस्तृत जांच की गई और संदिग्ध पाए गए 33 बीज नमूनों को परीक्षण हेतु प्रयोगशाला भेजा गया। अधिकारियों ने बताया कि अबैध रूप से व्यापार करने वाले तथा बीजों की कालाबाजारी करने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी, ताकि किसानों को किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी का सामना न करना पड़े।जिलाधिकारी गाजीपुर द्वारा तीन अलग-अलग टीमों का गठन किया गया था। टीम-1 में उप कृषि निदेशक और जिला उद्यान अधिकारी को तहसील सदर व सैदपुर क्षेत्र की जिम्मेदारी दी गई। टीम-2 में जिला कृषि अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी शामिल रहे, जिन्हें कासिमाबाद, मोहम्मदाबाद और जखनिया तहसीलों में निरीक्षण हेतु भेजा गया। वहीं टीम-3 में अपर जिला कृषि अधिकारी तथा विषय वस्तु विशेषज्ञ को जमानिया और सेवराई क्षेत्र आवंटित किए गए।अधिकारियों ने बताया कि वर्तमान में रबी फसलों की बुवाई का उपयुक्त समय चल रहा है, ऐसे में किसानों को बेहतर और प्रमाणित बीज उपलब्ध कराना अत्यंत आवश्यक है। प्रयोगशाला से रिपोर्ट प्राप्त होने के बाद दोषी पाए जाने वाले विक्रेताओं के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। प्रशासन ने किसानों से अपील की है कि वे केवल अधिकृत दुकानों से ही बीज खरीदें और किसी भी अनियमितता की सूचना तत्काल विभाग को दें।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button