गाज़ीपुर। ब्लॉक मरदह के वार्ड नंबर एक स्थित दलित बस्ती, यादव बस्ती और बासफोर बस्ती के करीब 50 घरों के 500 लोग पिछले 25 वर्षों से चकरोड मार्ग के निर्माण की मांग कर रहे हैं। मरदह-पड़िता पीच मार्ग पर विन्धाचल राम के घर से विनोद यादव के घर तक जाने वाला यह रास्ता अब भी अधूरा है, जिससे ग्रामीणों को खेत की पगडंडी से होकर आना-जाना पड़ता है। कई लोग अब तक इस रास्ते में गिरकर चोटिल हो चुके हैं, पर कोई जनप्रतिनिधि इस ओर ध्यान नहीं दे रहा।मंगलवार को क्षुब्ध ग्रामीणों ने गांव में नारेबाजी और प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने उच्चाधिकारियों से मांग की कि लगभग 250 मीटर लंबे इस मार्ग का निर्माण महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) के तहत कराया जाए, अन्यथा आंदोलन किया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व अभिलेखों में चकरोड दर्ज होने के बावजूद इसका निर्माण न होना घोर अनियमितता है।ग्रामवासी रामसागर, रामप्यारे लाल, टुनटुन कुमार, राहुल यादव और विनोद यादव सहित कई लोगों ने बताया कि जनप्रतिनिधियों ने केवल वोट बैंक की राजनीति की, पर विकास की किरण आज तक नहीं पहुंची। वहीं, मरदह ब्लॉक के अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी विनय प्रकाश राय ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि मामले को कार्य योजना में शामिल कर जल्द निर्माण कार्य शुरू कराया जाएगा।














