गाजीपुर – कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में प्रदेश सरकार की प्रमुख योजनाओं और मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले विकास कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। यह बैठक सीएम डैशबोर्ड “दर्पण” पर आधारित रही।बैठक में सीडीओ ने छात्रवृत्ति वितरण और प्रधानमंत्री सूर्य योजना में धीमी प्रगति पर नाराजगी जताते हुए संबंधित अधिकारियों को सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना के अधूरे आवासों को शीघ्र पूर्ण कराने के लिए सभी खंड विकास अधिकारियों को कड़ी हिदायत दी।मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत प्राप्त आवेदनों का समयबद्ध सत्यापन करने और पात्र लाभार्थियों के परिवार पहचान पत्र बनवाने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपनी-अपनी योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट प्रत्येक माह की 25 तारीख तक पोर्टल पर अनिवार्य रूप से अपलोड करें।सेतु निर्माण की समीक्षा करते हुए सीडीओ ने कहा कि कार्य में आने वाली किसी भी समस्या की तुरंत जानकारी उच्च अधिकारियों को दी जाए ताकि निर्माण कार्य में बाधा न आए।बैठक में विद्युत, पशुपालन, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास, जल जीवन मिशन, पर्यटन, लोक निर्माण, पंचायती राज, शादी अनुदान, निराश्रित गोवंश संरक्षण, पारिवारिक लाभ, प्रधानमंत्री कुसुम योजना और कन्या विवाह सहायता सहित विभिन्न विभागीय योजनाओं की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई।सीडीओ ने सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक प्राथमिकता से पहुंचे और कोई भी लाभार्थी वंचित न रहे। बैठक में जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एस.के. पांडेय, परियोजना निदेशक दीनदयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी सहित सभी खंड विकास अधिकारी और जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।














