Friday, November 14, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeमहिला ने लगाया लज्जा भंग और बिना महिला स्टाफ के अल्ट्रासाउंड करने...

महिला ने लगाया लज्जा भंग और बिना महिला स्टाफ के अल्ट्रासाउंड करने का आरोप

गाज़ीपुर – कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र में स्थित रसड़ा मार्ग के एस पैथोलॉजी मरियम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर एक महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए डॉक्टर के खिलाफ लज्जा भंग, बिना महिला स्टाफ के अल्ट्रासाउंड करने और जातिगत भेदभाव का मामला दर्ज कराया है। पीड़िता ने सोमवार को उपजिलाधिकारी (एसडीएम) लोकेश कुमार और कोतवाल नंदकुमार तिवारी को लिखित शिकायत देकर न्याय की मांग की।महिला का आरोप है कि वह रसड़ा रोड स्थित मरियम अल्ट्रासाउंड सेंटर पर जांच कराने गई थी। जांच के दौरान बिना किसी महिला स्टाफ की मौजूदगी के डॉक्टर ने स्वयं उसके वस्त्र हटाकर अल्ट्रासाउंड किया, जिससे उसकी लज्जा भंग हुई। पीड़िता ने यह भी कहा कि डॉक्टर ने उसके साथ जातिगत टिप्पणी की और जांच के दौरान उसका वीडियो भी बनाया। महिला का कहना है कि डॉक्टर द्वारा अन्य महिलाओं के साथ भी ऐसा ही व्यवहार किया गया है, जिससे वह मानसिक रूप से आहत है।पीड़िता की शिकायत के बाद एसडीएम लोकेश कुमार ने मामले की गंभीरता को देखते हुए तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि शिकायत प्राप्त होने के बाद पीड़िता को कोतवाली भेजकर जांच शुरू कर दी गई है। दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्ति के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।इस संबंध में कासिमाबाद कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नंदकुमार तिवारी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद तथ्यों के आधार पर उचित विधिक कार्रवाई की जाएगी ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button