Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeदवा व्यवसाय की आड़ में करोड़ों की ठगी, पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज

दवा व्यवसाय की आड़ में करोड़ों की ठगी, पति-पत्नी पर मुकदमा दर्ज

गाजीपुर। सदर कोतवाली क्षेत्र में दवा के व्यवसाय की आड़ में करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि दीपक उपाध्याय और उनकी पत्नी विवाह उपाध्याय ने लोगों से निवेश के नाम पर भारी रकम ठग ली। शहर कोतवाली पुलिस ने दोनों के खिलाफ मुकदमा अपराध संख्या 366/2024 दर्ज किया है। उन पर आईपीसी की धारा 419, 420, 467, 468 और 471 के तहत धोखाधड़ी, जालसाजी और फर्जी दस्तावेज तैयार करने का आरोप है।इस मामले में पुलिस ने कोर्ट से कुर्की आदेश की मांग की थी। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर बुधवार देर शाम विशेश्वरगंज चौकी इंचार्ज रोहित कुमार द्विवेदी भारी पुलिस बल के साथ लाल दरवाजा स्थित आरोपी के आवास पहुंचे। वहां मुनादी कर मोहल्लेवासियों को जानकारी दी गई और घर के मुख्य दरवाजे पर कुर्की नोटिस चस्पा की गई। पुलिस ने चेतावनी दी है कि यदि दीपक उपाध्याय 15 दिनों के भीतर कोर्ट में पेश नहीं होते हैं, तो धारा 83 के तहत उनकी संपत्ति कुर्क कर ली जाएगी। इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कंप मच गया और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुट गए।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button