गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन के निर्देशानुसार महिला सशक्तिकरण हेतु चलाए जा रहे “मिशन शक्ति-05” अभियान के तहत जनपद गाजीपुर में व्यापक स्तर पर कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस दौरान जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों—मरदह, करीमुद्दीनपुर, दुल्लहपुर, बहरियाबाद, भुड़कुड़ा, सादात, जमानियां, जंगीपुर, रामपुर मांझा, सुहवल, करंडा और भावरकोल—में पुलिस बल ने मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशनों और भीड़भाड़ वाले स्थलों पर पैदल गश्त कर महिलाओं व बालिकाओं को सुरक्षा के प्रति जागरूक किया।मिशन शक्ति केंद्रों के सहयोग से रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से महिला यात्रियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी दी और आत्मरक्षा के उपाय बताए। साथ ही, एंटी रोमियो टीमों ने संवेदनशील क्षेत्रों में भ्रमण कर शोहदों पर सख्त कार्रवाई की। पुलिस प्रशासन ने वाहन चेकिंग अभियान भी चलाया, जिसमें हूटर, काली फिल्म, लाल-नीली बत्ती, अवैध नंबर प्लेट या धार्मिक प्रतीक चिह्न का उपयोग करने वाले वाहनों के खिलाफ कार्रवाई की गई।अभियान का उद्देश्य महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करना, समाज में जागरूकता बढ़ाना और अपराधियों में कानून का भय स्थापित करना बताया गया। पुलिस प्रशासन ने कहा कि “मिशन शक्ति” के माध्यम से महिला सम्मान और सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।