गौतमबुद्धनगर, — गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट द्वारा लावारिस और जब्त वाहनों के निस्तारण के लिए चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान के तहत सोमवार को थाना फेस-3 पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। इस दौरान कुल 218 वाहनों की सार्वजनिक नीलामी की गई, जिससे सरकार को ₹26,11,400 का राजस्व प्राप्त हुआ।
पुलिस आयुक्त के निर्देशन में हुई कार्यवाही
यह नीलामी पुलिस आयुक्त गौतमबुद्धनगर के निर्देशन में और डीसीपी सेंट्रल नोएडा तथा एडीसीपी सेंट्रल नोएडा के पर्यवेक्षण में सम्पन्न हुई। अधिकारियों के अनुसार, जिन वाहनों की नीलामी की गई, वे लंबे समय से थानों में लावारिस या जब्ती की स्थिति में खड़े थे। उनकी निर्धारित समयावधि पूरी होने के बाद न्यायालय से आदेश प्राप्त कर निस्तारण की प्रक्रिया शुरू की गई थी। इसके बाद परिवहन विभाग गौतमबुद्धनगर से वाहनों का मूल्यांकन कराया गया।
बोली में 15 प्रतिभागियों ने लिया हिस्सा
नीलामी प्रक्रिया में कुल 15 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इनमें सबसे ऊँची बोली श्री आकिल की रही, जिन्होंने 218 वाहनों को कुल ₹22 लाख 01 हजार की बोली लगाकर खरीदा। शेष प्रतिभागियों ने भी विभिन्न वाहनों पर प्रतिस्पर्धात्मक बोली लगाई।
जब्त शराब का भी निस्तारण
वाहनों की नीलामी के साथ-साथ थाना हाजा पर बरामद शराब के माल का भी निस्तारण किया गया। इस प्रक्रिया से अतिरिक्त ₹4,10,000 की राशि प्राप्त हुई।
कुल ₹26 लाख से अधिक की राजस्व प्राप्ति
वाहनों और शराब की नीलामी मिलाकर कुल ₹26,11,400 की राशि सरकारी खजाने में जमा हुई। अधिकारियों ने बताया कि यह राजस्व सीधे शासन को लाभ पहुंचाएगा और थानों में खड़े लावारिस वाहनों की समस्या का समाधान होगा।
वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी
नीलामी की पूरी प्रक्रिया कानून सम्मत और पारदर्शी रही। इस दौरान एसीपी प्रथम सेंट्रल नोएडा, थाना प्रभारी फेस-3 सहित पुलिस व प्रशासनिक विभाग के अन्य अधिकारी मौके पर मौजूद रहे।
‘ऑपरेशन क्लीन-2’ का उद्देश्य
गौरतलब है कि पुलिस कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन क्लीन-2 अभियान का उद्देश्य थानों में वर्षों से खड़े लावारिस और जब्त वाहनों को निस्तारित करना है, जिससे थानों का परिसर साफ-सुथरा रहे और प्रशासनिक कार्य में पारदर्शिता आए। अधिकारियों के अनुसार, आगे भी ऐसे वाहनों की नियमित नीलामी होती रहेगी।