Wednesday, October 8, 2025
Your Dream Technologies
HomeUncategorizedगाजीपुर: मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को किया गया जागरूक

गाजीपुर: मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत महिलाओं-बालिकाओं को किया गया जागरूक

गाजीपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा महिलाओं और बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलंबन हेतु चलाए जा रहे मिशन शक्ति अभियान (फेज-5.0) के अंतर्गत 25 सितंबर को जिलेभर में व्यापक कार्यक्रम आयोजित किए गए। जनपद के सभी थानों पर नियुक्त महिला पुलिसकर्मियों ने चौपाल लगाकर महिलाओं-बालिकाओं से संवाद स्थापित किया और उनकी समस्याओं के समाधान संबंधी जानकारी दी।इस अवसर पर महिला पुलिसकर्मियों ने प्रमुख बाजारों, कस्बों, स्कूल-कॉलेजों, धार्मिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले स्थानों पर जाकर सुरक्षा और सशक्तिकरण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इनमें मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, वन स्टॉप सेंटर, आयुष्मान योजना और सुरक्षित मातृत्व आश्वासन योजना समेत कई अन्य योजनाएं शामिल थीं। साथ ही हेल्पलाइन नंबर जैसे 1090, 112, 1076, 181, 1930 आदि के बारे में भी पंपलेट वितरित किए गए।मिशन शक्ति अभियान के तहत पुलिस बल ने संवेदनशील क्षेत्रों और भीड़भाड़ वाली जगहों पर पैदल गश्त की। एंटी रोमियो टीम ने चेकिंग अभियान चलाकर शोहदों पर कार्रवाई की। साथ ही वाहन चेकिंग के दौरान हूटर, काली फिल्म, अवैध बत्ती, अनुचित नंबर प्लेट और स्टंट करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की गई।रेलवे स्टेशनों पर जीआरपी और आरपीएफ बल की मदद से भी जनमानस में मिशन शक्ति जागरूकता अभियान चलाया गया। महिला जनप्रतिनिधियों से भी संवाद स्थापित कर समाज में महिलाओं और बालिकाओं को अधिक से अधिक जागरूक बनाने की दिशा में प्रेरित किया गया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button