गाजीपुर – जखनियां तहसील के भुड़कुड़ा कोतवाली क्षेत्र के झोटना गांव में सोमवार को एक दर्दनाक घटना सामने आई। सेना से रिटायर्ड 55 वर्षीय देवानंद सिंह ने अपनी लाइसेंसी एसबीबीएल बंदूक से खुद को गोली मार ली। वह पांच भाइयों में दूसरे नंबर पर थे।घटना की जानकारी ग्राम प्रधान प्रतिनिधि तेज प्रताप सिंह ने पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने बंदूक और कारतूस का खोखा कब्जे में लेकर जांच के लिए लैब भेज दिया। कोतवाली प्रभारी धीरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि मृतक ने सीने और पेट के बीच गोली मारी थी, जिससे बंदूक का नाल भी उनके शरीर में धंस गया।परिजनों के अनुसार, देवानंद सिंह की पत्नी शशिकला देवी आजमगढ़ जिले के समेदा गांव में रहती हैं। उनका बेटा ज्ञानू सिंह मुंबई में नौकरी करता है। शशिकला देवी ने पुलिस को बताया कि रिटायरमेंट के बाद से उनके पति अकेले रहते थे। वह मानसिक रूप से परेशान रहते थे और शराब की लत ने उनकी हालत और बिगाड़ दी थी। इसी वजह से वह मायके में रह रही थीं।पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और पूरे मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।