गाजीपुर – मंगलवार को छात्रनेता एवं नागरिकों ने सरयू पांडेय पार्क से जुलूस निकालकर जिलाधिकारी कार्यालय का घेराव किया। प्रदर्शनकारियों ने “स्व. सियाराम को न्याय दो”, “हत्यारे पुलिसकर्मियों को गिरफ्तार करो” और “पुलिस अधीक्षक को बर्खास्त करो” जैसे नारे लगाए। मौके पर एक संक्षिप्त सभा हुई और इसके बाद जिलाधिकारी के प्रतिनिधि सीआरओ आयुष चौधरी को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में मांग की गई कि छात्रनेता सियाराम उपाध्याय को बेरहमी से पीटने वाले पुलिसकर्मियों पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर तत्काल गिरफ्तारी की जाए। साथ ही सियाराम के भाई को सरकारी नौकरी और उनके वृद्ध माता-पिता को 50 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाए, ताकि उन्हें जीवकोपार्जन में कठिनाई न हो।प्रदर्शन में डॉ. शम्मी सिंह, शशांक उपाध्याय, अभिषेक राय, शिवम उपाध्याय, दिवंशु पांडेय, सतीश उपाध्याय सहित कई लोग शामिल रहे। दूसरी ओर, पुलिस ने इस आंदोलन को रोकने के लिए सुबह से ही कई छात्रनेताओं को घरों में नजरबंद कर दिया। पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष दीपक उपाध्याय और पूर्व महामंत्री सुधांशु तिवारी को हाउस अरेस्ट कर सोशल मीडिया पर कार्यक्रम स्थगित होने की झूठी सूचना प्रसारित करने के लिए मजबूर किया गया।इसके बावजूद कुछ छात्रनेता और नागरिक जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचने में सफल रहे और उन्होंने विरोध दर्ज कराते हुए ज्ञापन सौंपा। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि यह आंदोलन न्याय मिलने तक जारी रहेगा।