गाजीपुर – जनपद के नोनहरा थाना परिसर में लाठीचार्ज के दौरान घायल होकर हुई भाजपा कार्यकर्ता सियाराम उपाध्याय की मौत के बाद घटनाक्रम लगातार तूल पकड़ रहा है। रविवार को एक बार फिर विवाद उस समय बढ़ गया जब भाजपा नेताओं को मृतक के घर जाने से पुलिस ने रोक दिया।भाजपा संगठन के पूर्व प्रदेश मंत्री रामतेज पांडे, राजस्थान के राज्यपाल रहे कलराज मिश्र के भतीजे ओंकारनाथ मिश्र, विद्यासागर सहित कई नेता मृतक परिवार से मिलने पहुंचे थे। वे अपने साथ कलराज मिश्र द्वारा भेजी गई एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता भी लेकर आए थे, ताकि शोकाकुल परिवार को सौंप सकें। लेकिन पुलिस ने नेताओं को गांव में प्रवेश नहीं करने दिया।पुलिस की रोक से नाराज़ भाजपा नेताओं ने नाराजगी जताया और दुखी होकर वापस लौट गए।