रायबरेली — कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और उत्तर प्रदेश सरकार के मंत्री दिनेश प्रताप सिंह के बीच शुक्रवार को तीखी नोकझोंक देखने को मिली। इसका एक वीडियो सामने आया है, जो दिशा (डिस्ट्रिक्ट डेवलपमेंट कोऑर्डिनेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी) की बैठक का है। बैठक की अध्यक्षता राहुल गांधी कर रहे थे, जबकि मंत्री दिनेश प्रताप सिंह उनके ठीक बगल में बैठे थे।
बैठक में गर्मागर्म बहस
जैसे ही बैठक शुरू हुई, राहुल गांधी ने मंत्री सिंह को संबोधित करते हुए कहा कि “यह बैठक मेरी अध्यक्षता में हो रही है। यदि आपको कुछ कहना है, तो पहले अनुमति लें, उसके बाद मैं आपको बोलने का मौका दूंगा।”
इस पर मंत्री दिनेश प्रताप सिंह भड़क उठे और जवाब दिया — “आप अध्यक्ष जरूर हैं, लेकिन मैं आपकी हर बात सुनने के लिए बाध्य नहीं हूं। आप तो खुद कभी अध्यक्ष की भी नहीं सुनते।”
इसके बाद दोनों नेताओं के बीच जमकर बहस हुई। बीच-बीच में अमेठी सांसद के.एल. शर्मा भी जवाब देते नजर आए। अधिकारियों के सामने इस तरह की तल्ख बहस देख बैठक का माहौल चौंकाने वाला हो गया।
प्रियंका गांधी को लेकर तीखा हमला
बहस के दौरान मंत्री दिनेश प्रताप सिंह ने प्रियंका गांधी वाड्रा पर भी हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि “राहुल गांधी और प्रियंका गांधी अपनी दादी और पिता की लाश पर वोट मांगते हैं। प्रधानमंत्री मोदी की मां पर अभद्र टिप्पणी की जाती है और प्रियंका उस पर हंसती हैं।”
यही नहीं, उन्होंने प्रियंका गांधी को ‘शूर्पणखा’ तक कह डाला और उनकी तुलना राक्षस से कर दी।
पहले भी जताई थी नाराजगी
दरअसल, इससे पहले भी मंत्री दिनेश प्रताप सिंह राहुल गांधी को घेर चुके हैं। राहुल गांधी के रायबरेली दौरे के दौरान मंत्री सिंह लखनऊ-प्रयागराज राजमार्ग पर हरचंदपुर में धरने पर बैठे थे। उन्होंने दर्जनों समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ मांग की थी कि राहुल गांधी हाल ही में बिहार में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां के बारे में की गई टिप्पणी के लिए सार्वजनिक माफी मांगें।
दो दिवसीय रायबरेली दौरे पर राहुल गांधी
गौरतलब है कि राहुल गांधी 10 और 11 सितंबर को रायबरेली के दो दिन के दौरे पर थे। इसी दौरान दिशा बैठक में उनकी दिनेश प्रताप सिंह से यह तीखी बहस हुई, जिसका वीडियो अब राजनीतिक हलकों में चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।