गाज़ीपुर – बरेसर थाना क्षेत्र के बिरसिंगपुर गांव में शुक्रवार सुबह अज्ञात लोगों ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर और गौतम बुद्ध की प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त कर दिया। घटना की जानकारी फैलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जुट गए और आक्रोश व्यक्त किया। ग्रामीणों का कहना है कि प्रतिमाओं को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी और दोषियों की गिरफ्तारी की मांग की।मूर्तियां खंडित होने की खबर मिलते ही भीम आर्मी के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार गौतम भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ गांव की ओर रवाना हुए। उन्होंने कहा कि यह कृत्य समाज को भड़काने की साजिश है और अराजक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।घटना से पूरे गांव में तनाव का माहौल है। लोग आक्रोशित होकर न्याय की मांग कर रहे हैं। मामले में बरेसर थाना प्रभारी राजीव कुमार पांडे ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके के लिए रवाना हो गई है और हालात पर नज़र रखी जा रही है। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि दोषियों को जल्द गिरफ्तार कर कठोर कार्रवाई की जाएगी।