गाज़ीपुर – विकास भवन सभागार में मुख्य विकास अधिकारी (सीडीओ) संतोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में स्वच्छता समिति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में जनपद के सभी सहायक विकास अधिकारी पंचायत समेत संबंधित अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।बैठक में स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत व्यक्तिगत शौचालय निर्माण, लाभार्थियों की पात्रता का सत्यापन, रिट्रोफिटिंग, ओडीएफ प्लस वेरिफिकेशन तथा सामुदायिक शौचालयों की स्थिति पर विस्तार से चर्चा की गई। इसके साथ ही ग्राम पंचायत रसूलपुर टी शेखपुर, विकास खंड सदर में निर्मित प्लास्टिक अपशिष्ट प्रबंधन केंद्र पर देवकली और करंडा ब्लॉक की पंचायतों से प्लास्टिक एकत्र कर निस्तारण के निर्देश दिए गए।सीडीओ ने पंचायत पंचम राज्य वित्त एवं 15वें वित्त आयोग से आवंटित बजट के सापेक्ष कार्यों की समीक्षा की तथा आरजेएसए अंत्येष्टि स्थल व सीएससी जैसी योजनाओं की प्रगति का भी आकलन किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी कार्य निर्धारित समय सीमा में पूरे होने चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।सीडीओ ने एडीपीओ को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने विकासखंड की शत-प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करें। उन्होंने सामुदायिक शौचालयों को शीघ्र क्रियाशील बनाने और पंचायत सचिवालय को प्रतिदिन खुला रखने पर जोर दिया, ताकि आम जनता को सुविधा मिल सके। अधूरे सामुदायिक शौचालयों के कार्य जल्द पूरे न होने पर सचिव और प्रधान के खिलाफ विधिक कार्रवाई की चेतावनी दी गई।बैठक में ब्लॉक प्रमुख मरदह सीता सिंह, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा समेत कई अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।