गाज़ीपुर। कलेक्ट्रेट सभागार में मुख्य विकास अधिकारी सन्तोष कुमार वैश्य की अध्यक्षता में जनपद स्तरीय अनुश्रवण, मूल्यांकन एवं समीक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक का मुख्य एजेंडा गौ आश्रय स्थलों की व्यवस्थाओं की समीक्षा रहा।
मुख्य विकास अधिकारी ने बताया कि गोवंशों के भरण-पोषण हेतु चारागाह की भूमि पर हरे चारे की बुवाई बेहद कम पाई गई है। इस पर नाराज़गी जताते हुए उन्होंने सभी उपजिलाधिकारी और खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया कि एक सप्ताह के भीतर अभियान चलाकर चारागाह की भूमि पर नेपियर घास की बुवाई सुनिश्चित की जाए।
सीडीओ ने तहसील स्तरीय समितियों को भी नियमित बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए, ताकि गौ आश्रय स्थलों में संरक्षित गोवंशों को भूसा, हरा चारा और चोकर मानक के अनुरूप उपलब्ध कराया जा सके। जहां हरा चारा उपलब्ध नहीं है, वहां तत्काल साइलैज की व्यवस्था करने के आदेश दिए गए।
गौ आश्रय स्थलों पर अभिलेखों के अद्यतन न मिलने पर सीडीओ ने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को सभी खण्ड विकास अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। साथ ही मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को कंट्रोल रूम स्थापित कर प्रतिदिन भूसा, हरा चारा और चोकर की आपूर्ति का फोटो/वीडियो प्राप्त कर अनुश्रवण करने के भी निर्देश दिए।
बैठक में मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ. अरविन्द कुमार शाही, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, नोडल अधिकारी राकेश कुमार गौतम सहित जिले के सभी उपजिलाधिकारी, खण्ड विकास अधिकारी, अधिशासी अधिकारी और पशु चिकित्साधिकारी मौजूद रहे।