Thursday, October 9, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeब्रेकिंग - स्कूल जा रहे छात्रों को सहपाठी छात्रों ने मारपीट कर...

ब्रेकिंग – स्कूल जा रहे छात्रों को सहपाठी छात्रों ने मारपीट कर किया घायल

गाज़ीपुर  – मरदह थाना क्षेत्र के बरही स्थित शांति निकेतन इंटर कॉलेज के दो छात्रों पर सोमवार की सुबह स्कूल जाते समय दबंग छात्रों ने जानलेवा हमला कर दिया। घायल छात्रों की पहचान योगेश राजभर पुत्र गणेश राजभर निवासी ग्राम सियारामपुर और विजय गुप्ता पुत्र गोपाल गुप्ता निवासी ग्राम गुलाल सराय थाना बिरनो के रूप में हुई है। दोनों छात्र साइकिल से विद्यालय जा रहे थे। जैसे ही वे नसरतपुर के पास पहुंचे, तभी लगभग 10 की संख्या में आए छात्रों ने लाठी-डंडों से उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। अचानक हुए हमले में दोनों छात्र गंभीर रूप से घायल हो गए।घटना के बाद मौके पर मौजूद राहगीरों ने किसी तरह दोनों को हमलावरों से बचाया और आनन-फानन में नजदीकी बिरनो सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां उनका इलाज जारी है। घायल छात्रों ने बताया कि विद्यालय के ही छात्र अमन कुमार और सत्येंद्र कुमार का किसी अन्य से विवाद हुआ था। उसी रंजिश के चलते उन्होंने अपने साथियों के साथ मिलकर उन पर हमला कर दिया।इस घटना के बाद परिजनों में आक्रोश व्याप्त है। वहीं, सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। बिरनो थानाध्यक्ष बालेंद्र कुमार ने बताया कि पीड़ित पक्ष की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मामले की गंभीरता से जांच करते हुए आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button