Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalसमर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश /2047 अभियान का शुभारंभ

समर्थ उत्तर प्रदेश – विकसित उत्तर प्रदेश /2047 अभियान का शुभारंभ

गाजीपुर, । उत्तर प्रदेश को वर्ष 2047 तक विकसित राज्य के रूप में स्थापित करने के लक्ष्य के साथ “समर्थ उत्तर प्रदेश–विकसित उत्तर प्रदेश/2047” अभियान की शुरुआत हो गई है। इस अभियान में हर नागरिक को अपने विचार और सुझाव साझा करने का अवसर दिया गया है। जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने लोगों से आह्वान किया कि वे सक्रिय भागीदारी करते हुए अपने सुझाव ऑनलाइन पोर्टल https://samarthuttarpradesh.up.gov.in या सूचना सेतु ऐप पर दर्ज करें।अभियान 08 सितम्बर से 13 अक्टूबर तक चलेगा। इस दौरान ग्राम पंचायत और विकास खंड स्तर पर गोष्ठियां आयोजित होंगी। जिले में 12-13 सितम्बर को कार्यशाला भी होगी। नागरिक मोबाइल ओटीपी से लॉगिन कर कृषि, उद्योग, शिक्षा, स्वास्थ्य, आईटी, पर्यटन, सुरक्षा एवं सुशासन जैसे 12 प्रमुख सेक्टरों पर अपने विचार दे सकते हैं। उद्देश्य है कि हर परिवार से कम से कम एक फीडबैक प्राप्त हो।जिलाधिकारी ने बताया कि गाजीपुर जैसे कृषि प्रधान जिले में किसानों और युवाओं की भागीदारी विशेष महत्व रखेगी। सरकार इन सुझावों को आधार बनाकर “विजन डॉक्यूमेंट-2047” तैयार करेगी, जो तीन थीमों – अर्थ शक्ति, सृजन शक्ति और जीवन शक्ति पर केंद्रित होगा।अभियान को सशक्त बनाने के लिए प्रदेशभर में प्रबुद्धजन भ्रमण करेंगे और विभिन्न वर्गों से संवाद करेंगे। यह पहल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के संकल्प पर आधारित है। उद्देश्य है कि सभी वर्गों की भागीदारी से उत्तर प्रदेश 2047 तक विकसित राज्यों की श्रेणी में पहुंचे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button