Saturday, September 13, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, लापरवाही पर FIR...

गाजीपुर: निर्माण कार्यों की समीक्षा बैठक में डीएम सख्त, लापरवाही पर FIR के निर्देश

गाजीपुर, – जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं, मुख्यमंत्री की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्यों, 50 लाख से अधिक लागत के निर्माण कार्यों, क्रिटिकल गैप तथा पूर्वांचल विकास निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में संपन्न हुई।बैठक में जिलाधिकारी ने आवास विकास परिषद, जल निगम, लोक निर्माण विभाग, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सिचाई विभाग, सिडको, पैकफेड, राजकीय निर्माण निगम सहित सभी कार्यदायी संस्थाओं के विभागवार निर्माण कार्यों की गहन समीक्षा की।डीएम ने स्पष्ट निर्देश दिए कि सभी निर्माण कार्य गुणवत्ता एवं मानक के अनुसार निर्धारित समय सीमा में पूरे किए जाएं। उन्होंने अधूरे कार्यों, विशेषकर जो बजट के बावजूद अधर में लटके हैं, को लेकर नाराजगी जताई और संबंधित विभागों से पत्राचार करने को कहा।जिलाधिकारी ने चेतावनी दी कि जिन परियोजनाओं के लिए धनावंटन हो चुका है, फिर भी प्रगति धीमी है या लापरवाही बरती जा रही है, तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। निर्माण कार्यों में लापरवाही पर ठेकेदारों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने के भी निर्देश दिए गए।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, अर्थ एवं संख्याधिकारी चन्द्र शेखर प्रसाद समेत समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button