रतलाम (मध्य प्रदेश), — कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के काफिले पर रविवार को रतलाम जिले के मांगरोल में हमला हुआ। घटना के दौरान धाकड़ समाज के प्रदर्शनकारियों ने उन्हें काले झंडे दिखाए और पथराव किया। गनीमत रही कि पटवारी सुरक्षित रहे, हालांकि उनकी गाड़ी का पिछला शीशा टूट गया। इस घटना ने प्रदेश की सियासत को गर्मा दिया है।
कांग्रेस का आरोप: बीजेपी के इशारे पर हमला
घटना के तुरंत बाद मध्य प्रदेश कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और बीजेपी पर हमला करवाने का आरोप लगाया। पार्टी ने सोशल मीडिया पर लिखा—
“आखिरकार, लोकतंत्र विरोधी भाजपा ने फिर से अपना असली रंग दिखा दिया। लगातार सच बोलने और सरकार को आईना दिखाने से बौखलाई भाजपा ने आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी पर जानलेवा हमला करवाया।”
कांग्रेस ने आगे कहा कि भाजपा के मंडल अध्यक्ष खुद घटनास्थल पर मौजूद थे। पार्टी का आरोप है कि मोहन सरकार कांग्रेस को मिल रहे जनसमर्थन से घबराई हुई है और इसी कारण ऐसे हमले करवाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने इसे “प्रदेश अध्यक्ष की जान को जानबूझकर खतरे में डालने” की साजिश बताया और सरकार पर सुरक्षा से समझौते का आरोप लगाया।
आंदोलन में शामिल होने पहुंचे थे पटवारी
जानकारी के मुताबिक, जीतू पटवारी ‘वोट चोर गद्दी छोड़’ आंदोलन में शामिल होने रतलाम जा रहे थे। इसी दौरान मांगरोल में धाकड़ समाज के लोग विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। उनका आरोप है कि मंदसौर की हालिया घटना पर पटवारी की एक टिप्पणी से समाज आहत हुआ है। यही वजह रही कि बड़ी संख्या में लोग सड़क पर जमा हुए, काले झंडे दिखाए और नारेबाजी की। इसी दौरान पथराव की घटना भी हुई।
आखिरकार लोकतंत्र विरोधी भाजपा ने,
फिर अपना असली रंग दिखा दिया!लगातार सच बोलने और सरकार को आईना दिखाने से परेशान भाजपा द्वारा, आज प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री जीतू पटवारी जी पर जानलेवा हमला करवाया गया!
भाजपा का मंडल अध्यक्ष खुद मौके पर मौजूद था! सच यह है मोहन सरकार कांग्रेस को…
— MP Congress (@INCMP) August 31, 2025
पटवारी का बयान: “बीजेपी ने किया हमला”
घटना के बाद जीतू पटवारी ने मीडिया से कहा—
“बीजेपी के मंडल अध्यक्ष 30-40 लोगों को लेकर आए और हमला किया। मेरी गाड़ी के कांच तोड़ दिए गए। यह लोकतंत्र पर हमला है। मध्य प्रदेश लोकतंत्र का मंदिर है, इसमें सत्ता और विपक्ष दोनों का सम्मान होना चाहिए, लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है।”
#WATCH | Madhya Pradesh Congress president Jitendra (Jitu) Patwari claims that his car was attacked in Ratlam.
He says, “…Alcohol has become a menace in Madhya Pradesh. People of the BJP are involved in the sale of drugs. BJP and their families have links to all kinds of… pic.twitter.com/sUVGuWgFTz
— ANI (@ANI) August 31, 2025
सियासी माहौल गरमाया
इस घटना से मध्य प्रदेश की राजनीति में हलचल तेज हो गई है। कांग्रेस जहां हमले को भाजपा की “घबराहट” बता रही है, वहीं धाकड़ समाज का कहना है कि उनका विरोध पटवारी की टिप्पणी के खिलाफ था। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।
👉 यह घटना आने वाले दिनों में प्रदेश की राजनीति में कांग्रेस बनाम भाजपा के टकराव को और तीखा कर सकती है।