गाजीपुर। उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति के चेयरमैन कमलेश श्रीवास्तव के निर्देश पर ज़ोनल सचिव संजय कुमार श्रीवास्तव ने गुरुवार को समिति के जिला सचिव अभिषेक कुमार सिंह व अन्य सदस्यों के साथ जिला कारागार का निरीक्षण किया। जेलर शेषनाथ यादव को बुके देकर स्वागत करने के बाद समिति द्वारा बंदियों के मानसिक व बौद्धिक विकास हेतु धार्मिक व सामान्य ज्ञान की पुस्तकें वितरित की गईं। निरीक्षण के दौरान ज़ोनल सचिव ने अस्पताल, भोजन व्यवस्था तथा अन्य जेल प्रबंधन का भी जायज़ा लिया।जेलर शेषनाथ यादव ने बताया कि जेल में कुल 672 बंदी निरुद्ध हैं, जिनमें 40 महिलाएं व 5 बच्चे शामिल हैं। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने बताया कि समिति वर्ष 1938 से कार्यरत है और जेल मैनुअल के अंतर्गत बंदियों के सुधार, शिक्षा व पुनर्वास हेतु कार्य कर रही है। जिला सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि 15 अगस्त को समिति ने बंदियों संग झंडारोहण में भाग लेकर फल व मिष्ठान वितरण किया था। साथ ही मेडिकल कैंप व सर्दियों में कंबल वितरण जैसे कार्य भी किए गए। जेलर ने समिति के प्रयासों की सराहना की। निरीक्षण के दौरान समिति व जेल प्रशासन के कई अधिकारी मौजूद रहे।