Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomePoliticsमुहम्मदाबाद में शामिल होने की उठी मांग, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने...

मुहम्मदाबाद में शामिल होने की उठी मांग, मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सुनीं जन समस्याएं

गाजीपुर – उत्तर प्रदेश पंचायती राज मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सोमवार को कासिमाबाद के निरीक्षण भवन में जन सुनवाई कर क्षेत्रीय लोगों की समस्याएं सुनीं। इस दौरान प्रमुख मांग 50 गांवों को कासिमाबाद से हटाकर मुहम्मदाबाद तहसील में शामिल करने की रही।ग्राम प्रधान अरविंद राजभर सहित परानपुर, कटारिया, इंदरपुर, भदेसर समेत कई गांवों के प्रतिनिधियों ने मंत्री को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि उनके गांव कासिमाबाद तहसील से 20-25 किमी दूर हैं, जबकि मुहम्मदाबाद मात्र 5-6 किमी की दूरी पर है। ग्रामीणों का कहना है कि वे पहले भी यह मांग जिलाधिकारी और मंडलायुक्त वाराणसी से कर चुके हैं।जन सुनवाई में तहसील बार एसोसिएशन के अध्यक्ष संजय तिवारी ने ग्राम न्यायालय स्थापित करने की मांग की। साथ ही उन्होंने तहसीलदार का पद रिक्त होने से युवाओं को जाति, आय और निवास प्रमाण पत्र बनवाने में हो रही कठिनाइयों को भी मंत्री के समक्ष रखा।इसके अलावा आपदा मित्रों को समय पर वेतन और न्यूनतम मानदेय देने की समस्या उठाई गई। गंगोली गांव की लालसा देवी ने हृदय सर्जरी के लिए आर्थिक सहायता की गुहार लगाई।मंत्री ओम प्रकाश राजभर ने सभी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए और भरोसा दिलाया कि जल्द ही समाधान कराया जाएगा।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button