Thursday, October 30, 2025
Your Dream Technologies
HomeLocalगाजीपुर में लगेगी पीएम सूर्य घर योजना की प्रदर्शनी, 25 अगस्त को...

गाजीपुर में लगेगी पीएम सूर्य घर योजना की प्रदर्शनी, 25 अगस्त को होगा आयोजन

गाजीपुर । प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के व्यापक प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से यूपीनेडा द्वारा जनपद के सभी विकास खण्डों में अधिकृत वेण्डरों के माध्यम से प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। परियोजना निदेशक, यूपीनेडा गाजीपुर ने बताया कि यह प्रदर्शनी सोमवार, 25 अगस्त 2025 को प्रातः 10 बजे से सायं 4 बजे तक लगेगी।प्रदर्शनी के माध्यम से ग्रामीणों को योजना की जानकारी देने के साथ-साथ पात्र लाभार्थियों का चयन एवं पंजीकरण भी किया जाएगा। प्रत्येक विकास खण्ड में विभिन्न अधिकृत वेण्डरों को जिम्मेदारी सौंपी गई है।भदौरा और भांवरकोल में मेसर्स उत्कर्ष ग्रीन एनर्जी सॉल्यूशन, सादात व जखनियां में मेसर्स कॉमन इंटरप्राइजेज, मरदह में आर.आर. इंटरप्राइजेज, मनिहारी व बिरनो में मेसर्स इकोलक बायोटेक प्रा.लि., देवकली व सैदपुर में सोलर सॉल्यूशन, जखनियां व रेवतीपुर में मेसर्स हिन्द एनर्जी प्रा.लि., कासिमाबाद व मोहम्मदाबाद में टायसन एनर्जी प्रा.लि., करण्डा में सिंघल सोलर सॉल्यूशन, बाराचवर में सार्थक इलेक्ट्रिकल एंड सोलर सॉल्यूशन तथा सदर विकास खण्ड में मेसर्स सोलेरियम ग्रीन एनर्जी लिमिटेड प्रदर्शनी लगाएंगे।परियोजना निदेशक ने सभी वेण्डरों को निर्देश दिया है कि संबंधित खण्ड विकास अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर योजना की जानकारी दें और अधिक से अधिक लोगों को इसका लाभ दिलाएं।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button