Monday, August 18, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeविद्यालय में चोरी, 85 हजार की सम्पत्ति गायब

विद्यालय में चोरी, 85 हजार की सम्पत्ति गायब

गाजीपुर – शिक्षा क्षेत्र मरदह के कम्पोजिट विद्यालय बोगना में चोरी की घटना से क्षेत्र में दहशत फैल गई है। 15 अगस्त को झंडारोहण के बाद विद्यालय दो दिन के लिए बंद था। 18 अगस्त की सुबह जब प्रधानाचार्य शिवाकांत सिंह विद्यालय पहुंचे तो कार्यालय का दरवाजा टूटा हुआ मिला और सारा सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने कार्यालय की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया और प्रोजेक्टर (3), रेडियो (2), पंखे (6), साउंड बॉक्स (4), एग्जॉस्ट फैन (2), खेल सामग्री और शैक्षणिक अभिलेख चोरी कर लिए। चोरी गई वस्तुओं की अनुमानित कीमत लगभग ₹85,000 बताई जा रही है। प्रधानाचार्य ने तत्काल 112 नंबर पर सूचना दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इस संबंध में प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर दी है। थानाध्यक्ष तारावती देवी ने बताया कि मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button