Monday, August 18, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeगाजीपुर: ट्यूबवेल में करंट लगने से स्कूल प्रबंधक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र...

गाजीपुर: ट्यूबवेल में करंट लगने से स्कूल प्रबंधक की दर्दनाक मौत, क्षेत्र में शोक की लहर

गाजीपुर – दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के गंगापुर गांव में आज सुबह एक दर्दनाक हादसे में जॉन किड्स चिल्ड्रेन स्कूल के प्रबंधक संजय यादव की करंट लगने से मौत हो गई। संजय यादव (उम्र लगभग 35 वर्ष) सुबह करीब 5:00 बजे अपने घर के ट्यूबवेल पर किसी कार्यवश गए थे, जहां वह अचानक बिजली करंट की चपेट में आ गए। हादसा इतना गंभीर था कि मौके पर ही उनकी मृत्यु हो गई।संजय यादव मृदुल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तित्व के धनी थे। वह जफरपुर स्थित स्कूल के प्रबंधक होने के साथ-साथ सामाजिक कार्यों में भी सक्रिय रहते थे। क्षेत्र में उनकी एक अलग पहचान थी और लोग उन्हें बेहद सम्मान की दृष्टि से देखते थे।उनकी असमय मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। गांव व स्कूल के स्टाफ सहित तमाम लोगों ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है। समाज ने एक जिम्मेदार, कर्मठ और युवा व्यक्तित्व को खो दिया।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button