उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले में एक थाने के भीतर जन्माष्टमी के पावन अवसर पर धार्मिक कार्यक्रम की जगह अश्लील नृत्य का आयोजन कर दिया गया। बदलापुर थाना परिसर में महिला डांसरों ने देर रात तक डीजे की धुन पर ठुमके लगाए। कार्यक्रम का वीडियो वायरल होते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी डॉ. कौस्तुभ ने थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया।
🎤 थाने में डांस, डीजे और अश्लीलता
शनिवार को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर जिले भर में भक्ति और श्रद्धा का माहौल था। मंदिरों, चौक-चौराहों और थानों में भी झांकियों और भक्ति कार्यक्रमों का आयोजन किया गया था। इसी क्रम में बदलापुर थाने में भी सांस्कृतिक कार्यक्रम रखा गया था, लेकिन देर रात डीजे की तेज़ आवाज और महिला डांसरों के अश्लील डांस ने पूरे माहौल को विवादित बना दिया।
📱 वायरल वीडियो से खुला राज
थाना परिसर में डांसरों के ठुमकों का वीडियो किसी ने बना कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो में देखा गया कि थाने में कुर्सियां लगाकर लोग बैठे हैं और सामने महिला डांसर ‘मुझे नौलखा मंगा दे रे ओ सैंया दीवाने’ जैसे गानों पर नाच रही हैं।
🛑 एसपी ने लिया सख्त एक्शन
वीडियो सामने आने के बाद एसपी डॉ. कौस्तुभ ने मामले की जांच करवाई। जांच में वीडियो सही पाया गया, जिसके बाद थानाध्यक्ष अरविंद कुमार पांडेय को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।
एएसपी ग्रामीण आतिश कुमार ने बताया कि थाने में अनुशासनहीनता और मर्यादा के विपरीत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जो पुलिस विभाग की छवि के विपरीत है।
📌 सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यशैली
इस घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। जन्माष्टमी जैसे धार्मिक अवसर पर इस तरह के आयोजन ने पुलिस की छवि को धूमिल किया है। आम जनता में भी इसको लेकर नाराजगी देखने को मिल रही है।