गाजीपुर: “निपुण भारत मिशन” की समीक्षा बैठक में जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने खंड शिक्षा अधिकारियों की क्लास लगा दी। सादात और जखनियां ब्लॉक में छात्र उपस्थिति सबसे कम पाए जाने पर दोनों बीईओ को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए गए।डीएम ने साफ कहा कि 19 पैरामीटर्स में अधूरे रह गए कायाकल्प कार्यों को तुरंत पूरा किया जाए और जो विद्यालय अब पढ़ाई लायक नहीं बचे हैं, उनकी नीलामी कराकर ध्वस्तीकरण कराया जाए।निपुण लक्ष्य ऐप पर जिन ब्लॉकों में 20% से भी कम आकलन हुआ है, उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई होगी। डीएम ने निर्देश दिया कि अगस्त माह में शत-प्रतिशत आकलन सुनिश्चित किया जाए।इस बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, जिला विकास अधिकारी सुबाष चन्द्र सरोज, बीएसए समेत तमाम अधिकारी मौजूद रहे। सख्त तेवरों के साथ डीएम ने संकेत दे दिया है कि अब शिक्षा में लापरवाही नहीं चलेगी।