गाजीपुर – जिला वृक्षारोपण समिति गाजीपुर की बैठक जिलाधिकारी अविनाश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में वर्ष 2025 के लिए रोपित पौधों की सुरक्षा, सिंचाई और निगरानी को लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए।बैठक में जिलाधिकारी ने जिला कृषि अधिकारी को निर्देशित किया कि वे कार्बन क्रेडिट फाइनेंस योजना के अंतर्गत कम से कम 50 पौधे रोपित करने वाले कृषकों का चयन शीघ्र करें, ताकि योजना का लाभ समय से दिया जा सके।साथ ही, कराए गए वृक्षारोपण से संबंधित स्थलवार कम से कम 10-10 फोटोग्राफ्स और संबंधित विवरण भी प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में लगाए गए पौधों की नियमित देखभाल होनी चाहिए और एक भी पौधा सूखने न पाए, यह ग्राम प्रधानों और पंचायत सचिवों की जिम्मेदारी होगी।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी संतोष कुमार वैश्य, डीएफओ अजीत कुमार सिंह, जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुनील पाण्डेय, परियोजना निदेशक दीन दयाल वर्मा, उप निदेशक कृषि, सभी खंड विकास अधिकारी, एवं अन्य जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।जिलाधिकारी ने सभी अधिकारियों को पर्यावरण संरक्षण की दिशा में सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने का आह्वान किया।