गाजीपुर – पुलिस ने मुख्तार अंसारी की पत्नी आफ्सा अंसारी के आर्थिक सहयोगी व गैंग के सक्रिय सदस्य रविन्द्र नारायण सिंह की 60 लाख रुपये की अचल संपत्ति कुर्क की। आफ्सा अंसारी 50,000 रुपये की इनामी व फरार अपराधी है। यह कार्रवाई उत्तर प्रदेश गिरोहबंद और समाज विरोधी क्रियाकलाप निवारण अधिनियम 1986 के तहत जिलाधिकारी गाजीपुर के आदेश पर की गई।रविन्द्र नारायण सिंह ने यह भूमि M/S VIKASH CONSTRUCTION नामक फर्म के जरिये आफ्सा अंसारी के साथ मिलकर अपराध से अर्जित धन से खरीदी थी। यह फर्म बाद में AAGHAZ ENGINEERING PROJECT LIMITED को करीब 2.5 करोड़ रुपये ट्रांसफर करने में लिप्त पाई गई, जिसकी चेयरपर्सन आफ्सा अंसारी हैं।कुर्क की गई जमीन डोमनपुरा, तहसील मुहम्मदाबाद, गाजीपुर में स्थित है। रविन्द्र सिंह पर धोखाधड़ी, गैंगस्टर एक्ट समेत 5 संगीन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस का दावा है कि उसने संगठित अपराध से संपत्ति अर्जित कर गैंग के हित में उसका उपयोग किया। कार्रवाई राज्य सरकार के अपराधियों के विरुद्ध चल रहे अभियान के तहत हुई।