Saturday, July 5, 2025
Your Dream Technologies
HomeCrimeपक्का पैसा लेकर मिलावटी शराब बेच रहा था दुकानदार, दुकान निरस्त

पक्का पैसा लेकर मिलावटी शराब बेच रहा था दुकानदार, दुकान निरस्त

गाजीपुर। सैदपुर थाना क्षेत्र के भद्रसेन हसनपुर डगरा गांव में स्थित अंग्रेजी शराब और बियर की दुकान को निरस्त कर दिया गया है। यह कार्रवाई जिला आबकारी अधिकारी राजेश त्रिपाठी की संस्तुति पर जिलाधिकारी ने की है। जांच में यह सामने आया कि दुकानदार पक्का पैसा लेकर ग्राहकों को मिलावटी शराब बेच रहा था।मई माह में आबकारी विभाग की टीम रूटीन निरीक्षण के तहत इस दुकान पर पहुंची थी। जांच के दौरान भारी मात्रा में मिलावटी शराब बरामद हुई। इसके बाद दुकान को तत्काल सीज कर दिया गया और दुकान अनुज्ञापी सहित एक सेल्समैन को गिरफ्तार कर लिया गया।जांच में यह भी सामने आया कि अंग्रेजी शराब की बोतलों पर बियर के बारकोड चिपकाए गए थे। शक होने पर इन बोतलों की प्रयोगशाला में जांच कराई गई, जिसमें पाया गया कि जिन बोतलों में 42.8 बीबी होनी चाहिए थी, उनमें मात्र 33.6 बीबी मिली। इसके अतिरिक्त कुल 87 बोतलों के बारकोड गलत पाए गए।इन गंभीर अनियमितताओं के चलते जिला आबकारी अधिकारी ने दुकान निरस्तीकरण की संस्तुति जिलाधिकारी को भेजी थी। सुनवाई के बाद जिलाधिकारी ने दुकान को निरस्त कर दिया। अब इस दुकान का आवंटन नए सिरे से टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से किया जाएगा। इसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

 

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button