गाजीपुर। स्नातकोत्तर महाविद्यालय, गाजीपुर में शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए स्नातक एवं स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरने की अंतिम तिथि अब 6 जुलाई 2025 कर दी गई है। इससे पहले यह तिथि 30 जून 2025 निर्धारित थी, लेकिन छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों की मांग को ध्यान में रखते हुए इसे 6 जुलाई तक बढ़ा दिया गया है।इस संबंध में प्राचार्य प्रो. (डॉ.) राघवेन्द्र कुमार पाण्डेय ने बताया कि इच्छुक छात्र-छात्राएं महाविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट www.pgcghazipur.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। फार्म भरने के लिए सबसे पहले छात्रों को “समर्थ पोर्टल” https://vbspuadm.samarth.edu.in पर पंजीकरण करना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बाद छात्र ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा फार्म भरकर परीक्षा शुल्क भी कॉलेज की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन जमा कर सकते हैं।प्रो. पाण्डेय ने यह भी स्पष्ट किया कि आवेदन की हार्डकॉपी कॉलेज में जमा करने की आवश्यकता नहीं है। यदि किसी छात्र को आवेदन प्रक्रिया में तकनीकी समस्या आती है तो वह कॉलेज कार्यालय में आकर अथवा वेबसाइट पर दिए गए हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सहायता प्राप्त कर सकता है।प्रवेश परीक्षा से संबंधित तिथियां जैसे प्रवेश पत्र डाउनलोड करना, परीक्षा तिथि, परिणाम और काउंसलिंग आदि की सूचनाएं समय-समय पर कॉलेज की वेबसाइट पर उपलब्ध कराई जाएंगी।