गाजीपुर – शहर कोतवाली क्षेत्र के स्टेशन बाजार स्थित कांशीराम आवास के पास सोमवार शाम करीब 4:30 बजे गहमर रजवाहा नहर में एक बच्चे के डूबने की सूचना से हड़कंप मच गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कांशीराम आवास निवासी 8 वर्षीय अनुज शर्मा पुत्र जितेंद्र शर्मा ने एक बच्चे को नहर में डूबते देखा और बिना देर किए उसे बचाने के लिए खुद नहर में कूद पड़ा। लेकिन नहर में तेज बहाव के कारण अनुज भी डूबने लगा।इसी बीच संयोगवश एक राहगीर की नजर अनुज पर पड़ी और उसने तुरंत नहर में छलांग लगाकर उसे बाहर निकाल लिया। हालांकि, पहले से डूब रहा बच्चा पानी में बह गया और उसे बचाया नहीं जा सका।स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने नहर का पानी बंद कराकर बच्चे की खोज शुरू कर दी है। नहर पुलिया के पास एक साइकिल और चप्पल मिलने पर डूबे बच्चे की पहचान अरसद (12), पुत्र इम्तियाज, निवासी चौक स्टेशन बाजार के रूप में की गई है। प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार सिंह ने बताया कि डूबे बालक की तलाश लगातार जारी है और जल्द ही उसे खोज निकालने की उम्मीद है।