Tuesday, July 1, 2025
Your Dream Technologies
HomeEducationगाजीपुर- संचारी रोग नियंत्रण को लेकर जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न

गाजीपुर- संचारी रोग नियंत्रण को लेकर जनपद स्तरीय बैठक सम्पन्न

गाजीपुर – कलेक्टे्रट सभागार में विशेष संचारी रोग नियंत्रण, दस्तक अभियान, डेंगू/चिकुनगुनिया आदि रोगों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु द्वितीय जनपद स्तरीय अंतर्विभागीय बैठक सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता जिला विकास अधिकारी सुभाष चन्द्र सरोज ने की। उन्होंने विभिन्न विभागों की कार्ययोजनाओं की समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सभी कार्य योजना के तहत ही कार्रवाई करें।उन्होंने कहा कि संचारी रोगों, विशेषकर दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है। आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 से 31 जुलाई 2025 तथा दस्तक अभियान 11 से 31 जुलाई तक चलेगा। अभियान के तहत व्यापक जनजागरूकता, फॉगिंग, एंटी लार्वा गतिविधियाँ, स्वच्छता और पेयजल की शुद्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।उन्होंने बच्चों को स्कूलों में लार्वा स्रोतों की जानकारी देने व प्रतियोगिता आयोजित कराने, मलेरिया निरीक्षकों को फील्ड में सक्रिय करने तथा हाई रिस्क गांवों में युद्ध स्तर पर सफाई अभियान चलाने को कहा। आशा-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की अनिवार्य भागीदारी और सभी क्षेत्रों में स्वच्छता पर विशेष ध्यान देने का निर्देश दिया गया।उन्होंने दस्तक अभियान के तहत क्षय रोग संभावित मरीजों की जानकारी संकलन और वेक्टर घनत्व का आकलन करने का भी निर्देश दिया। बैठक में स्वास्थ्य, नगर विकास, शिक्षा, बाल विकास, पंचायत, कृषि आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

- Advertisement -
Your Dream Technologies
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments

Call Now Button